GWALIOR NEWS- कमिश्नर ने 2 जिलों के जनजातीय कार्य जिला संयोजक सस्पेंड किए

ग्वालियर
। कमिश्नर श्री दीपक सिंह ने जनजातीय कार्य विभाग भिंड के जिला संयोजक श्री संजय गुप्ता और अशोक नगर के प्रभारी जिला संयोजक श्री नरेंद्र सिंह रघुवंशी को सस्पेंड कर दिया है। दोनों के खिलाफ कलेक्टर ने प्रस्ताव बनाकर भेजे थे।

MP TRIBAL जिला संयोजक संजय गुप्ता और नरेंद्र सिंह रघुवंशी सस्पेंड

कमिश्नर कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, संभाग आयुक्त श्री दीपक सिंह ने भिण्ड व अशोकनगर जिले के कलेक्टर द्वारा दिए गए प्रस्ताव के आधार पर मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियमों के तहत यह कार्रवाई की है। निलंबित भिण्ड जिला संयोजक श्री संजय गुप्ता का मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय भिण्ड रहेगा और अशोकनगर के निलंबित प्रभारी जिला संयोजक श्री नरेंद्र सिंह रघुवंशी (मूल पद क्षेत्र संयोजक) को निलंबन अवधि के लिए कलेक्टर कार्यालय अशोकनगर अटैच किया गया है। 

कमिश्नर कार्यालय की ओर से बताया गया कि दोनों जिलों के कलेक्टरों ने दोनों अधिकारियों पर कर्तव्य के निर्वहन में लापरवाही, छात्रावासों के संचालन एवं सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में गड़बड़ी की शिकायतों के बाद, निलंबित करने की सिफारिश की थी। अब दोनों अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच प्रारंभ की जाएगी। आरोप पत्र 90 दिन के भीतर दे दिए जाएंगे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });