ग्वालियर। महारानी लक्ष्मी बाई प्रतिमा से गिरवाई पुलिस चौकी तक स्वर्णरेखा नदी पर फोरलेन एलिवेटेड फ्लाईओवर निर्माण के दूसरे चरण के लिए 778.14 करोड़ रुपए की मंजूरी मिल गई है।
केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने उनके अनुरोध पर महारानी लक्ष्मीबाई प्रतिमा से गिरवाई पुलिस चौकी तक स्वर्ण रेखा नदी पर 4-लेन एलिवेटेड फ्लाईओवर (दूसरे चरण) के निर्माण के लिए केंद्रीय सड़क अवसंरचना निधि के तहत 778.14 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की है।
श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, हमारे ग्वालियर को नववर्ष की इस बड़ी सौगात के लिए श्री नितिन गडकरी का सहृदय धन्यवाद। इस निर्णय से न सिर्फ ग्वालियर में यातायात की समस्या का समाधान होगा बल्कि क्षेत्र को विकास के नए पथ भी मिलेंगे।