GWALIOR NEWS- मुरार छावनी आर्मी क्वार्टर में विस्फोट, महिला की हालत गंभीर, दिल्ली रेफर

ग्वालियर
। मुरार छावनी स्थित फाफा कॉलोनी के आर्मी क्वार्टर में लांस नायक अजय कुमार बोल्लम के घर में अचानक एक विस्फोट हो गया। इस ब्लास्ट में उनकी पत्नी कविता गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्हें इलाज के लिए दिल्ली रैफर किया गया है। 

MP NEWS- ग्वालियर में तेलंगाना निवासी फौजी के घर में ब्लास्ट

तेलांगना के करीमनगर स्थित कोंडापालकला गांव निवासी 31 वर्षीय अजय कुमार बोल्लम पुत्र मोगली बोल्लम सेना में बतौर लांस नायक (हवलदार) पदस्थ हैं। वर्तमान में उनकी पदस्थापना ग्वालियर की मुरार छावनी में है। उन्होंने पुलिस को बताया कि, 10 दिसंबर सुबह 7 बजे अपनी ड्यूटी के लिए निकला था। घर पर उसकी पत्नी 28 वर्षीय कविता अकेली थी। करीब 8:15 बजे उसे किसी का फोन आया और उसने बताया कि आपके घर में धमाका हुआ है। 

कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा किसी इलेक्ट्रोनिक सामान में लापरवाही पूर्वक कोई कृत्य किया है जिसके बाद यह विस्फोट हुआ। इस धमाके में आपकी पत्नी गंभीर रूप से झुलस गई है। जिसमें हम एमएच हॉस्पिटल (सेना का अस्पताल) में भर्ती करा रहे हैं। जब अजय एमएच हॉस्पिटल पहुंचा तो उसकी पत्नी काफी जली हुई अवस्था में थी। वह कुछ बोल नहीं पा रही थी।

पत्नी की हालत बिगड़ी दिल्ली रैफर, तीन दिन बाद थाने पहुंचा मामला

फौजी अजय कुमार की पत्नी कविता की हालत घटना वाले दिन से नाजुक थी। सोमवार रात को उसे दिल्ली रैफर कर दिया गया है। मंगलवार को पत्नी को दिल्ली ले जाने से पहले फौजी ने मुरार थाना पहुंचकर पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया है। अब पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });