GWALIOR NEWS- ट्रैफिक सूबेदार सोनम पाराशर का वीडियो वायरल, सबने कहा शाबाश

ग्वालियर
। ट्रैफिक सूबेदार सोनम पाराशर का एक वीडियो देशभर में वायरल हो रहा है। हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है क्योंकि इस वीडियो में सोनम पाराशर एक बुजुर्ग अनिल उपाध्याय की जान बचाने की कोशिश कर रही है। उस व्यक्ति को हार्ट अटैक आया था। सोनम पाराशर के कारण उसकी जान बच गई। 

गोले का मंदिर चौराहे पर हार्ट अटैक आया, ट्रैफिक सूबेदार ने बचाया

यह घटनाक्रम गोले का मंदिर चौराहे पर सोमवार दिनांक 12 दिसंबर 2022 को गठित हुआ। ट्रैफिक सूबेदार सोनम पाराशर अपनी ड्यूटी पर थी तभी गोले का मंदिर चौराहे से गुजर रहे एक बुजुर्ग अचानक सड़क किनारे एक जगह बैठ गए और फिर बेहोश हो गए। सोनम पाराशर समझ गई थी कि उन्हें हार्ट अटैक आया है। सोनम पाराशर ने बिना वक्त गांव आए उन्हें CPR दिया। इसके कारण उनकी हालत में थोड़ा सुधार आया। 

सोनम ने तत्काल एंबुलेंस बुलाई और उन्हें अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया। डॉक्टरों का कहना है कि सोनम के कारण अनिल उपाध्याय की जान बचाई जा सकी। बताया गया है कि हार्ट अटैक का शिकार हुए व्यक्ति का बेटा दिल्ली में डॉक्टर है। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });