ग्वालियर। मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध ग्वालियर व्यापार मेले में इस बार जयपुर की कावेरी मेंहदी और इंडियन टुबेको कंपनी द्वारा स्टेशनरी की दुकान लगाने की तैयारी है। दुकान के लिए इनके भी आवेदन आ चुके हैं। डोमिनो और पिज्जा-बर्गर संस्थान के आने की उम्मीद बनी हुई है।
मैकडोनाल्ड संस्थान ने यह कहते हुए मेला में आने से इंकार कर दिया कि वह पिज्जा,बर्गर की गुणवत्ता बनाकर नहीं रख सकेंगे। इंडियन कैफे हाउस इस बार भी अपना संस्थान लेकर आ रहा है। रेलवे द्वारा मेला परिसर में बाल रेल नहीं चलाई जाती है तो इस बार बाल रेल के स्थान पर होटल बनेगा। क्योंकि एक होटल प्रबंधन ने प्राधिकरण को आवेदन किया है।
झूला सेक्टर सजने लगा है। इस बार मेला में सबसे बड़ा नाव झूला लाया गया है। जिसमें एक साथ 150 लोग सवार हो सकेंगें। इसके अलावा दो और नए और बड़े झूले आने वाले हैं जिन्होंने मेला प्राधिकरण से जगह की मांग की है। नाव झूला,घोड़ा वाला झूला सहित अन्य झूले भी आ चुके हैं। जो अगले कुछ दिन में सैलानियों के लिए तैयार हो जाएंगे।।