INDORE ITI कॉलेज में अपाल्टो कंपनी की प्लेसमेंट ड्राइव, 18-30 वाले आमंत्रित- Rojgar Samachar mp

Bhopal Samachar
इंदौर
। शासकीय संभागीय आईटीआई इंदौर में 13 दिसम्बर 2022 को प्रात: 11 बजे से प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। इस प्लेसमेंट ड्राइव में अपाल्टो प्रायवेट लिमिटेड इंदौर केवल मध्यप्रदेश के बेरोजगार पुरूष उम्मीदवारों को रोजगार के लिये चयन करेगी। इस प्लेसमेंट ड्राइव में आईटीआई ट्रेड इलेक्ट्रानिक्स से उत्तीर्ण आवेदक जिनकी उम्र 18 से 30 वर्ष है, भाग ले सकते हैं। प्रशिक्षण के लिये कुल 6 पद उपलब्ध हैं तथा ट्रेनिंग के दौरान 13 हजार 664 रूपये प्रतिमाह वेतन दिया जायेगा। 

12 जनवरी को सामूहिक सूर्य नमस्कार 

राज्य शासन द्वारा स्वामी विवेकानंद के जन्म-दिवस को प्रति वर्ष युवा दिवस के रूप में मनाये जाने के अनुक्रम में 12 जनवरी 2023 को प्रदेश के सभी विद्यालय, महाविद्यालय, शिक्षा संस्था, पंचायत और आश्रम-शालाओं आदि में प्रात: 9 बजे से 10.30 बजे तक सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में राष्ट्र-गीत तथा मध्यप्रदेश गान का सामूहिक गायन होगा। इसके बाद सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम होगा। 

सूर्य नमस्कार में स्वयंसेवी संगठनों तथा आम नागरिकों की सहभागिता के लिए विशेष प्रयास किये जायेंगे। जिला स्तर पर सामूहिक सूर्य नमस्कार के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति गठित की गयी है, जो जिला स्तर पर कार्य-योजना तैयार करेगी। अशासकीय शिक्षण संस्थाओं, पालक शिक्षक संघ, विभिन्न योग संस्थाओं, स्थानीय खेल क्लब, सेवानिवृत्त सैनिक, मॉर्निग क्लब, व्यायाम शाला, हेल्थ क्लब, पंचायत, सहकारी संस्थाओं, राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में पुरस्कृत प्रतिभाओं, भोज विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा केंद्र, नगर एवं ग्राम सुरक्षा समितियों की सहभागिता को सुनिश्चित किया जायेगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!