इंदौर। यदि आप अपना न्यू स्मॉल स्केल बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। आपके पास उसके लिए पर्याप्त पूंजी नहीं है तो उद्यमिता विकास केन्द्र मध्यप्रदेश (सेडमैप) तथा सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित फ्री बिज़नेस ट्रेनिंग प्रोग्राम ज्वाइन करना चाहिए। इस ट्रेनिंग के बाद आपको सरकारी सब्सिडी वाला बिजनेस लोन आसानी से मिल जाएगा।
फ्री बिजनेस ट्रेनिंग के लिए ट्रेड की लिस्ट और एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया- INDORE TODAY
इस बार के ट्रेनिंग कैंप में, रेडिमेड गारमेन्टस मैन्युफैक्चरिंग, साईबर सिक्युरिटी एण्ड सेफनेट ऑपरेशन, ई-कामर्स एक्सक्युटिव, डिजिटल मार्केटिंग, डाटा एनालाईटिक्स तथा फूड प्रोसेंसिंग ट्रेड में छ सप्ताह का दिया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम 02 जनवरी से प्रारंभ होगा। उद्यमिता विकास केंद्र के जिला समन्वयक श्री विजय चौरे ने बताया कि उद्यमिता सह कौशल उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम में न्यूनतम 8वीं पास युवा जिनकी आयु 18 से 50 वर्ष है शामिल हो सकते हैं।
MP Rojgar Samachar
यह ट्रेनिंग प्रोग्राम 5 सप्ताह चलेगा। इसमें प्रोडक्शन और सेल्स एंड मार्केटिंग के अलावा कच्चा माल कहां से मिलेगा और मशीनें कहां सस्ती मिलती हैं। ऐसी जानकारी भी दी जाएगी। सरकारी बैंक से बिजनेस लोन के लिए प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करवाई जाएगी। इंडस्ट्रियल विजिट में जाकर खुद एक्सपीरियंस कर सकेंगे। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम का सर्टिफिकेट मिल जाने के बाद मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम इत्यादि के तहत लोन मिलने में सुविधा होती है।
अधिक जानकारी के लिए उद्यमिता विकास केन्द्र मध्यप्रदेश (सेडमैप) के जिला समन्वयक श्री विजय चौरे से मोबाईल नम्बर 9827214711 पर सम्पर्क किया जा सकता है।