INDORE लोकायुक्त कार्रवाई- जनपद महेश्वर के निरीक्षक और लेखापाल रिश्वत लेते गिरफ्तार

खरगोन। 
मध्य प्रदेश के इंदौर संभाग के खरगोन जिले की जनपद पंचायत महेश्वर के इंस्पेक्टर और लेखापाल को लोकायुक्त ने 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। सेवानिवृत्त अधिकारी किशोर कुमार पराशर की शिकायत पर जनपद पंचायत महेश्वर के दो अधिकारी महेश पवार पंचायत समन्वयक अधिकारी एवं अशोक मेहता लेखापाल को लोकायुक्त ने पकड़ा है।

संभाग इंदौर में आवेदक ने शिकायत की थी कि वे स्वयं वर्ष 2016 में पंचायत समन्वयक अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि जीपीएफ की राशि आहरण करने के एवज में पंचायत समन्वयक अधिकारी महेश पवार एवं लेखापाल अशोक मेहता द्वारा 30 हज़ार रुपये की रिश्वत की मांग की जा रही थी।

जिस पर लोकायुक्त द्वारा आरोपी महेश पवार को आवेदक से रिश्वत राशि 10 हजार रुपये लेते हुए तथा आरोपी अशोक मेहता को 500 रुपये लेते हुए ट्रैप किया। आरोपियों के विरुद्ध धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम अंतर्गत कार्रवाई जारी है। कार्रवाई में डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल, निरीक्षक सुनील उइके, राहुल गजबिए, आरक्षक विजय, पवन, अनिल, चेतन, कमलेश का विशेष सहयोग रहा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });