IPC 306, आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण मामले में हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला- Legal advice

जबलपुर
। भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण / abetment to suicide) मामले में मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के विद्वान न्यायमूर्ति सुजय पाल की एकलपीठ ने महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। सुसाइड नोट में आरोपियों का नाम होने के बावजूद उन्हें दोषमुक्त घोषित कर दिया गया। विद्वान न्यायमूर्ति ने कहा कि क्रोध में आकर बोले गए शब्द, आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण नहीं माने जा सकते, क्योंकि यह क्षणिक है, निरंतर नहीं है।

सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर ली थी

दमोह निवासी भूपेंद्र, राजेंद्र लोधी व भानु लोधी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोप है कि मूरत लोधी नामक व्यक्ति से दुर्व्यवहार करते हुए हमला किया। जिसकी रिपोर्ट पथरिया थाने में दर्ज कराई गई थी। बाद में प्रकरण में समझौते का दबाव डालते हुए राजेंद्र और भानु ने फिर उसके साथ अभद्रता करते हुए अपमानित किया। इससे आहत होकर मूरत ने तीनों के नाम सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर ली। 

आत्महत्या के लिए उकसाना एक मानसिक प्रक्रिया है: हाई कोर्ट

ट्रायल कोर्ट से आरोप तय हो जाने से व्यथित होकर राजेंद्र, भानु और भूपेंद्र ने याचिका दायर कर मामले को निरस्त करने की मांग की। हाई कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद ऐसे मामलों में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए कहा कि किसी को आत्महत्या के लिए उकसाना एक मानसिक प्रक्रिया है। 

सुसाइड नोट के आधार पर किसी को अपराधी नहीं मान सकते: हाई कोर्ट

हाई कोर्ट ने अपने आदेश में लिखा कि गुस्से में बोले गए शब्द किसी व्यक्ति या समूह के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप का उपयुक्त मामला नहीं बनता है। मौखिक रूप से दुर्व्यवहार व धमकी के बाद अगर व्यक्ति आत्महत्या कर लेता है तो महज सुसाइड नोट के आधार पर आरोप तय नहीं किए जा सकते हैं। हाईकोर्ट ने माना कि इसलिए इस आधार पर आरोपितों को दोषमुक्त कर दिया जाए।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });