जबलपुर। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री सौरभ कुमार सुमन ने सभी एसडीएम एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट को क्रिसमस एवं न्यू ईयर के अवसर पर उपद्रवियों से निपटने के लिए फ्री हैंड दे दिया है। आदेश जारी किया है कि सभी एसडीएम अपने क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों के साथ कानून और व्यवस्था पर नजर रखेंगे।
आदेश में एसडीएम एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों को पुलिस अधिकारियों के साथ क्रिसमस एवं नववर्ष की पूर्व रात्रि को भ्रमण करने कहा गया है तथा कानून व्यवस्था की दृष्टि से महत्वपूर्ण गतिविधियों की सूचना अपर जिला मजिस्ट्रेट तथा पुलिस कंट्रोल रूम को देने के निर्देश दिये गये हैं।
जिला दंडाधिकारी ने आदेश में त्यौहार के मद्देनजर साफ-सफाई, पेयजल और बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने नगर निगम, विद्युत विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों को दिये हैं।