जबलपुर। कई लोगों के अपने घर का सपना तोड़ कर और उनकी जिंदगी भर की जमा पूंजी लेकर फरार हुए बिल्डर मोहित राय के मामले में पुलिस को अपडेट मिला है कि वह दुबई में है और इन दिनों क्रिकेट पर पैसा लगा रहा है। यह भी पता चला है कि उसके साथ सतीश सनपाल भी है।
पुलिस को लोकेशन पता थी लेकिन गिरफ्तार नहीं किया
ज्ञात हो कि बिल्डर पर कई लोगाें के साथ करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के आरोप है। ओमती पुलिस ने आरोपी मोहित राय के खिलाफ वर्ष 2020 में प्रकरण दर्ज किया, तो वह शहर छोड़कर भाग निकला। वह देश में अलग-अलग ठिकानों में रहने लगा। इस दौरान वह परिजनों और परिचितों से लगातार सम्पर्क में था। इसके बाद वह दुबई भाग निकला। सूत्रों का कहना है कि पुलिस को उसकी हर लोकेशन पता थी, परंतु पुलिस ने उसे कभी गिरफ्तार नहीं किया।
जबलपुर के कारोबारी मोहित राय के खिलाफ लुकआउट नोटिस की तैयारी
पुलिस को यह भी जानकारी लगी कि बिल्डर मोहित राय वर्तमान में दुबई में बैठकर देश विदेश में क्रिकेट का आनलाइन सट्टा संचालित करने वाले सतीश सनपाल के साथ काम कर रहा है। यहां से बैठ कर बात पूरी दुनिया में ब्लैक मनी का ट्रांजैक्शन करना चाहता है। यही कारण है कि पुलिस उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर रही है।