जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर मेडिकल कॉलेज सुशासन सप्ताह के अंतर्गत कमिश्नर बी. चन्द्रशेखर ने मंगलवार को मेडिकल कालेज हास्पिटल में कार्यकारिणी समिति की बैठक में ईओडब्ल्यू के शिकंजे में फंसीं डा. तृप्ति गुप्ता व उनके पति डा. अशोक साहू को सेवा से पृथक किए जाने संबंधी कार्रवाई का अनुमोदन किया।
दंपती के ठिकानों पर कुछ माह पूर्व हुई ईओडब्लयू की सर्च कार्रवाई के बाद सेवा से पृथक करने की कार्रवाई को लेकर मेडिकल में तरह-तरह की चर्चा हो रही है। बर्खास्तगी के पीछे 14 वर्ष पूर्व हुई दोनों की नियुक्ति में गड़बड़ी मुख्य वजह बताई जा रही है।
बैठक के दौरान संविदा आधार पर असिस्टेंट व एसोसिएट प्रोफेसर, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, लिफ्टमैन तथा कंप्यूटर आपरेटर की नियुक्ति संबंधी प्रस्ताव भी अनुमोदित किए गए। पिछली बैठकों के निर्णय व उनके पालन प्रतिवेदन पर विस्तृत चर्चा की गई।