इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में गुरुवार को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है जहां बेरोजगार युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा। ये एक दिन का मेला होगा। जिला रोजगार कार्यालय परिसर, पोलोग्राउण्ड में रोजगार मेले का आयोजन 29 दिसम्बर को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा। इसमें कई प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिनिध आएंगे, जो युवाओं का चयन करेंगे।
इस मेले में 18 से 45 वर्ष के युवा शामिल हो सकते है। इनमें 8वीं से लेकर स्नातकोत्तर, MBA पास किया हो सभी शामिल हो सकते है। इसके अलावा तकनीकी योग्यता वाले छात्र भी इस मेले में शामिल हो सकते है और अपनी योग्यता अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकते है। इस रोजगार मेले में शामिल होने वाले सभी आवेदक अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेज लेकर जाएं और अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक कार्ड लेकर जाएं। इसके अलावा अपना रिज्यूम भी लेकर जाएं।
रोजगार उपसंचालक पीएस मंडलोई ने बताया कि इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की पांच सौ से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियां विभिन्न पदों पर भर्ती करेंगी। कंपनियों द्वारा सेल्स एक्जीक्यूटिव, टेक्नीशियन, टेलीकॉलर, टीम लीडर, लेखापाल, सुरक्षा गार्ड आदि पदों पर भर्ती की जाएगी। कंपनियों के प्रतिनिधि आवेदकों का इंटरव्यू कर प्रांरभिक रूप से चयनित करेंगे।