नई दिल्ली। शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के अधीन केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा संचालित स्कूलों में 12,000 से अधिक शिक्षक एवं अन्य कर्मचारियों की भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया है। परीक्षा की प्रैक्टिस कराने के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा Mock Test अपलोड कर दिया गया है। कैंडीडेट्स ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। हम डायरेक्ट लिंक भी उपलब्ध करा रहे हैं।
Kendriya Vidyalaya Sangathan Mock Test Link
The link is only for look & feel of Computer Based Test for upcoming Recruitment Examination. The number of questions, and duration of examination is just a sample not having any concerns with actual exam. No Negative marking in KVS.
Mock Test के लिए उम्मीदवार केंद्रीय विद्यालय संगठन की ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan nic in पर विजिट करें अथवा यहां क्लिक करें। आप उस url पर पहुंच जाएंगे जहां केंद्रीय विद्यालय संगठन का मॉक टेस्ट (MOCKTEST) उपलब्ध है।