Madhya Pradesh Board of Secondary Education द्वारा आयोजित DIPLOMA IN ELEMENTARY EDUCATION हेतु MPONLINE के माध्यम से परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख घोषित कर दी गई है।
MPBSE डीएलएड परीक्षा फॉर्म की तारीख
माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल से जारी आदेश क्रमांक 2685 दिनांक 30 दिसंबर 2022 में लिखा है कि, मण्डल द्वारा संचालित प्रारंभिक शिक्षा में पत्रोपाधि पाठ्यक्रम (D.EL.Ed.) प्रथम / द्वितीय वर्ष (द्वितीय अवसर) परीक्षा के परीक्षार्थियों द्वारा केवल ऑनलाईन परीक्षा आवेदन पत्र पूर्व के अनुक्रमांक के आधार पर प्रथम / द्वितीय वर्ष परीक्षा के अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी पात्रता अनुसार ऑनलाइन आवेदन पत्र दिनांक 10.01.2023 से 25.01.2023 तक भरे जा सकेंगे।
ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने हेतु पात्रता
वर्ष 2022 की मुख्य परीक्षा में प्रथम / द्वितीय वर्ष की परीक्षा में प्रथमवार परीक्षा में सम्मिलित हुए, छात्रों को द्वितीय अवसर की परीक्षा में अनुत्तीर्ण / अनुपस्थित किसी भी भाग में रहे छात्र / केवल सत्र 2021-22 में प्रथम वर्ष में प्रवेशित (पंजीकृत) छात्र जिन्होंने प्रथम अवसर (मुख्य परीक्षा) में परीक्षा आवेदन नहीं भरा हैं द्वितीय अवसर परीक्षा में सम्मिलित होने के पात्र होंगे। परीक्षा कार्यक्रम पृथक से घोषित किया जावेगा। छात्र MP Online के कियोस्क से आवेदन पत्र एवं परीक्षा शुल्क निर्धारित दिनांक में जमा कर सकेंगे।