भोपाल। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश से संबंधित सभी सरकारी स्कूलों में कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक अर्धवार्षिक परीक्षा का समय बदलने हेतु संशोधित समय सारणी जारी कर दी है।
श्री अभय वर्मा आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारी एवं समस्त प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल और हाई सेकेंडरी स्कूल को पत्र लिखकर बताया है कि अनेक जिलों से प्राप्त आवेदनों को ध्यान में रखते हुए हाई स्कूल एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अर्धवार्षिक परीक्षा के समय में परिवर्तन किया जाता है।
कक्षा 11 एवं कक्षा 12 की परीक्षा जो 7:30 बजे से प्रारंभ होनी थी अब 8:00 बजे से प्रारंभ होगी एवं 11:00 बजे तक चलेगी। इसके बाद कक्षा 9 एवं कक्षा 10 की अर्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन जो सुबह 11:00 बजे प्रारंभ घोषित किया गया था। संशोधित समय सारणी के बाद प्रातः 11:15 बजे से दोपहर 2:15 बजे तक क्या जाएगा। इस समाचार की पुष्टि के लिए कृपया ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।