भोपाल। यह पहली बार हो रहा है जब सब कुछ सामान्य है लेकिन मध्य प्रदेश के सरकारी हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में प्री बोर्ड की परीक्षा नहीं होगी।
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा के टाइम टेबल में प्री बोर्ड का प्रावधान नहीं
घोषित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार सरकारी स्कूलों में जनवरी के महीने में अर्धवार्षिक परीक्षा होगी। कक्षा 10 हाई स्कूल एवं कक्षा 12 हायर सेकेंडरी स्कूल के लिए अर्धवार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल घोषित किया जा चुका है। इसके बाद प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन होगा। प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए फरवरी का महीना निर्धारित किया गया है। मार्च के महीने से वार्षिक परीक्षा प्रारंभ हो जाएगी।
मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में इस साल सबसे बड़ा चैलेंज कोर्स पूरा कराने का है। दिसंबर का महीना शुरु हो चुका है। अब तक कोर्स पूरा नहीं हुआ है। जनवरी के महीने में अर्धवार्षिक परीक्षा होनी है। यह सारी गड़बड़ी शिक्षकों के ट्रांसफर और उनके माइंडसेट के कारण हुई है। शिक्षकों को उम्मीद थी कि पिछली बार की तरह इस बार भी सिलेबस में कटौती की जाएगी। ट्रांसफर के लिए अप्लाई करने वाले शिक्षकों को ट्रांसफर के लिए चक्कर लगाने पड़े। इसके चलते स्कूलों में पढ़ाई नहीं हो पाई।