भोपाल। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आयुक्त श्री भरत यादव ने मध्य प्रदेश की 3 नगर पालिकाओं के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। प्रेस को भेजी गई सूचना में यह नहीं बताया गया है कि इन तीनों को क्यों निलंबित किया गया। सिर्फ इतना बताया गया है कि तीनों शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही कर रहे थे।
नगरीय प्रशासन विकास विभाग द्वारा जनसंपर्क के माध्यम से सार्वजनिक की गई सूचना में बताया गया है कि कमिश्नर श्री भरत यादव ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद् अंजड़ जिला बड़वानी श्री मायाराम सोलंकी, प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद् कटंगी जिला बालाघाट श्री भरत गजबे और प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद बिछुआ जिला छिंदवाड़ा श्री चन्द्रकिशोर भवरे को निलंबित किया है।
भोपाल में नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों का सम्मेलन
भोपाल। मुख्य सचिव, नगरीय विकास एवं आवास विभाग,आयुक्त, नगरीय प्रशासन, कलेक्टर, भोपाल, आयुक्त, नगर निगम भोपाल एवं अपर आयुक्त,नगरीय प्रशासन ने 16 दिसम्बर को लाल परेड मैदान, में नगरीय निकायों के नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण सह-सम्मेलन कार्यशाला की तैयारियों का निरीक्षण किया।