MP NEWS- शिक्षक भर्ती वर्ग 3 की मेरिट लिस्ट कब आएगी, शिक्षा मंत्री ने बताया

भोपाल
। मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में मेरिट लिस्ट रानी दस्तावेज सत्यापन हेतु प्रस्तावित कैंडिडेट की लिस्ट जो 8 दिसंबर को जारी होने से पहले स्थगित कर दी गई थी, कब आएगी। इस प्रश्न का जवाब राज्यमंत्री स्कूल शिक्षा एवं सामान्य प्रशासन श्री इंदर सिंह परमार ने आज दिया है। 

प्राथमिक शिक्षक नियोजन 2022-23 दस्तावेज सत्यापन हेतु आवश्यक सूचना

स्कूल शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने आज दिनांक 11 दिसंबर 2022 दिन रविवार को लोक शिक्षण संचालनालय से जारी आवश्यक सूचना पत्र क्रमांक 114 शेयर करते हुए बताया कि, प्राथमिक शिक्षक नियोजन 2022-23 हेतु दस्तावेज सत्यापन हेतु जारी की जाने वाली प्रस्तावित अभ्यर्थियों की सूची अपरिहार्य कारणों से दिनांक 8.12.2022 को जारी नहीं की जा सकी। अब यह सूची दिनांक 30 दिसंबर, 2022 तक अपलोड की जाएगी। 

रविवार को छुट्टी के दिन डीपीआई से जारी हुए आवश्यक सूचना पत्र पर श्री अभय वर्मा आयुक्त लोक शिक्षण के हस्ताक्षर हैं। उल्लेखनीय है कि करीब 2 लाख उम्मीदवार इसका इंतजार कर रहे हैं और लोक शिक्षण संचालनालय ने एन वक्त पर बिना कोई कारण बताए मेरिट लिस्ट जारी करने से मना कर दिया था। इसके बाद लोक शिक्षण संचालनालय और स्कूल शिक्षा मंत्री संदेह के घेरे में आ गए हैं। लोगों को डर सता रहा है कि कहीं इस बार भी कोई गड़बड़ी न कर दी गई हो। 

स्कूल शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि,  प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती हेतु स्कूल शिक्षा विभाग के 7,429 एवं जनजातीय कार्य विभाग के 11,098 पदों पर संयुक्त काउंसलिंग के माध्यम से नियोजन किया जाना है। प्राथमिक शिक्षक नियोजन 2022-23 हेतु अर्ह पाए गए अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन के लिए प्रस्तावित सूची दिनांक 30 दिसंबर, 2022 तक पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। 

इस ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया के संबंध में मध्यप्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा सेवा (शैक्षणिक संवर्ग), सेवा शर्ते एवं भर्ती नियम 2018 और इन नियमों में समय समय पर किए गए संशोधनों के अनुसरण में प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए विस्तृत विवरण नियम, निर्देश, प्रक्रिया, रिक्तियाँ, आरक्षण अर्हता आदि समस्त विवरण एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर दिनांक 31 अक्टूबर 2022 से ही उपलब्ध है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });