ग्वालियर। मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के दौरान पात्रता परीक्षा के बाद चयन सूची घोषित की गई। इसे लेकर काफी विवाद शुरू हो गए हैं। भिंड जिले के रौन थाना क्षेत्र में एक उम्मीदवार ने सुसाइड कर लिया क्योंकि उसका नाम चयन सूची में नहीं आया था जबकि वह अपने लिए काफी कॉन्फिडेंट था।
कई सालों से शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहा था
रौन थाना पुलिस के मुताबिक मोरखी गांव में 32 वर्षीय रजनीश पुत्र जगत सिंह जाटव पिछले कई सालों से शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहा था। बीते रोज शिक्षक वर्ग तीन की चयन सूची जारी की गई जिसमें उसका नाम नहीं था जबकि उसे पूरा विश्वास था कि उसका नाम जरूर आएगा। डिप्रेशन में आकर युवक ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पीएम कराया।
शिक्षक भर्ती वर्ग 3 की चयन सूची को लेकर विवाद
प्राथमिक शिक्षा पात्रता परीक्षा के उम्मीदवार लगातार 51 हजार रिक्त पदों की मांग कर रहे थे। पिछले दिनों चयन सूची जारी की गई। इसे लेकर उम्मीदवारों ने आपत्ति दर्ज कराई है। उम्मीदवारों का कहना है कि चयन सूची में नियमों का पालन नहीं किया गया है।