भोपाल। राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा दिनांक 5 दिसंबर 2022 को वीडियो कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है। यह शाम 4:00 बजे से 6:00 तक निर्धारित की गई है। इसमें मुख्य रूप से सभी जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र एवं प्राचार्य डाइट को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए। मीटिंग का एजेंडा आज जारी कर दिया गया है।
राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल वीडियो कॉन्फ्रेंस का एजेंडा
1. English Olympiad की तैयारी में शिक्षकों की भागीदारी की समीक्षा।
2. हाजरी एप पर शिक्षकों एवं छात्रों की उपस्थिति की समीक्षा।
3. शासकीय एवं अशासकीय शालाओं में कक्षा 5वीं एवं 8वीं की परीक्षा में छात्रों के पंजीयन की समीक्षा।
4. Academic Improvement Plan के क्रियान्वयन की समीक्षा (5 जिलों द्वारा 5-5 मिनट की briefing without PPT)
5. FLN कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा (5 जिलों द्वारा 5-5 मिनट की briefing without PPT )
6. Hindi, Maths and Science Olympiad और Quiz Competition की तैयारी (DIETS और Academic Core Group द्वारा किये जा रहे सहयोग)।
7. एट ग्रेड अभ्यास पुस्तिकाओं के वितरण और उपयोग की समीक्षा।
8. चिन्हित शालाओं में रिपेयरिंग कार्य पूर्ण करने की तैयारी।
9. CWSN बच्चों के चिन्हांकन की प्रोफाईल अपडेशन की समीक्षा।
10. CWSN छात्रावास के संचालन की समीक्षा
उक्त वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में प्राचार्य डाईट, समस्त जिला परियोजना समन्वयक, प्रोग्रामर, समस्त सहायक परियोजना समन्वयक व समस्त विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक, NIC कक्ष में उपस्थित रहना सुनिश्चित करें।
(धनराजू एस.) संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल, दिनांक- 01.12.2022