भोपाल। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा नए साल 2023 के स्वागत में मध्य प्रदेश के पुलिसकर्मियों को प्रमोशन का गिफ्ट दिया गया है। पूरे मध्यप्रदेश में 544 ASI का प्रमोशन हुआ है, जो अब कार्यवाहक एसआई (उपनिरीक्षक) कहलाएंगे।
आदेश के तहत नर्मदापुरम जिले के 14 एएसआई कार्य वाहक उपनिरीक्षक पद पर पदोन्नत किया गया है। इसमें इटारसी, पथरौटा, कोतवाली समेत अलग--अलग थानों में पदस्थ एएसआई का प्रमोशन हुआ है। 544 एएसआई के कार्यवाहक एसआई बनने के आदेश पुलिस मुख्यालय से उप पुलिस महानिरीक्षक एमएल छारी ने जारी किए हैं।
एएसआई इंद्र कुमार सोनी, शंकर लाल धुर्वे, शहजाद खान, भागचंद धुर्वे, हमीर सिंह, नेशराम उइके, मुकेश कुमार सोनी, मानिक सिंह बट्टी, लाहनु ऊबनारे, हीरालाल धुर्वे, सुखराम पंथी, गोवर्धन प्रसाद, भैरोप्रसाद प्रजापति, बृजमोहन पथारिया शामिल हैं। शनिवार को इटारसी के एसडीओपी कार्यालय में एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान द्वारा शंकर लाल धुर्वे, एलएस बट्टी, शहजाद खान, हीरालाल धुर्वे के कांधे पर स्टार लगाया गया। साथ ही उनकी पदोन्नति पर बधाई दी।