भोपाल। शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश के अंतर्गत राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा 23 जिलों के 87 विकास खंडों की समीक्षा बैठक का एजेंडा जारी कर दिया गया है। टाइम टेबल में संशोधन किया गया है। संशोधित समय सारणी भी जारी कर दी गई है। धनराजू एस, संचालक राज्य शिक्षा केंद्र ने सभी संबंधित जिला परियोजना समन्वयक को पत्र लिखकर कहा है कि अपने जिले के APC/BRCC की समीक्षा बैठक में उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें।
मध्य प्रदेश के 23 जिले मैं सर्व शिक्षा अभियान की समीक्षा
राज्य शिक्षा केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के भिंड टीकमगढ़ पन्ना सतना रीवा शहडोल अनूपपुर शाजापुर इंदौर बड़वानी भोपाल राजगढ़ सीहोर रायसेन नर्मदा पुरम बैतूल जबलपुर कटनी मंडला डिंडोरी छिंदवाड़ा सिवनी एवं निवाड़ी जिलों के 87 विकास खंडों में संचालित सर्व शिक्षा अभियान की गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी।
समीक्षा बैठक का एजेंडा एवं संशोधित टाइम टेबल एमपी एजुकेशन पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। संबंधित कर्मचारी विजिट कर सकते हैं। सुविधा के लिए हम डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करा रहे हैं। यहां क्लिक करके संशोधित समय सारणी एवं एजेंडा DOWNLOAD कर सकते हैं।