भोपाल। राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा मध्य प्रदेश के सभी कलेक्टरों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने जिले में स्कूल शिक्षा विभाग की मॉनिटरिंग के लिए अधिकृत अधिकारियों को दिनांक 31 जनवरी 2023 तक टेबलेट खरीद कर प्रदान करें। इस हेतु खरीदी की प्रक्रिया और गाइडलाइन जारी कर दी गई है।
स्कूल शिक्षा विभाग मॉनिटरिंग के लिए टेबलेट किसे मिलेंगे
राज्य शिक्षा केंद्र से मध्य प्रदेश के सभी कलेक्टरों को जारी पत्र में लिखा है कि विश्व बैंक पोषित स्टार्स प्रोजेक्ट की वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2021-22 में शिक्षा विभाग के अंतर्गत 9778 मॉनिटर्स को मॉनिटरिंग कार्य हेतु टेबलेट उपलब्ध कराए जाने के लिए बजट प्रावधान किया गया है। जिला स्तर से 9 संभागीय संयुक्त संचालक, 52 जिला शिक्षा अधिकारी, 52 जिला परियोजना समन्वयक, 313 विकास खंड शिक्षा अधिकारी, 322 विकासखंड स्त्रोत समन्वयक, 6198 जन शिक्षक, 52 जिला प्रोग्रामर, 1610 विकासखंड अकादमिक समन्वयक, 52 एपीसी आईईडी एवं 365 मोबाइल स्त्रोत सलाहकार को टेबलेट उपलब्ध कराया जाना है।
राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा बताया गया है कि टेबलेट के लिए अधिकतम राशि ₹15000 निर्धारित की गई है। जेम पोर्टल के माध्यम से जिला कलेक्टर द्वारा खरीदी की जाएगी। पत्र में निर्देशित किया गया है कि दिनांक 31 जनवरी 2023 तक टेबलेट की खरीदी प्रक्रिया पूर्ण करना है। यहां क्लिक करके राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जारी पत्र पढ़ सकते हैं और DOWNLOAD कर सकते हैं।