MP NEWS- डॉ अगनानी IAS की अर्जेंट VRS मंजूर, मंत्री पटेल के निजी सहायक मूल विभाग में वापस

भोपाल
। सामान्य प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश शासन ने बताया कि भारतीय प्रशासनिक सेवा 1993 बैच के अफसर डॉ मनोहर अगनानी की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति, निर्धारित नियमों को शिथिल करते हुए मंजूर कर दी गई है। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि डॉ मनोहर को ऐसी क्या जल्दबाजी थी जिसके कारण नियमों को शिथिल करवाया गया। इसके अलावा मंत्री कमल पटेल के निजी सहायक को उनके मूल विभाग में वापस भेज दिया गया है। 

डॉ मनोहर अगनानी IAS की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति

सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय मध्यप्रदेश शासन द्वारा बताया गया है कि डॉ मनोहर अगनानी IAS-1993 को अखिल भारतीय सेवाएं (डीसीआरबी) नियम 1958 के नियम 16(2) के प्रावधानों के अंतर्गत स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए निर्धारित 3 माह के पूर्व नोटिस की शर्त को शिथिल करते हुए दिनांक 6 जनवरी 2030 से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति स्वीकृत की जाती है। 

मंत्री कमल पटेल के निजी सहायक मूल विभाग में वापस

सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय से जारी एक आदेश के अनुसार किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के मंत्री श्री कमल पटेल की निजी स्थापना में सहायक ग्रेड 3 के पद पर पदस्थ चैतन्य प्रकाश जैन को उनके मूल विभाग तहसील कार्यालय गोहद जिला भिंड में वापस भेजा जाता है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });