MP NEWS- निवाड़ी में कलेक्टर और तहसीलदार के बाद जूनियर इंजीनियर भी सस्पेंड

भोपाल
। मध्य प्रदेश के इतिहास में शायद ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी तरुण भटनागर को कलेक्टर के पद से हटाने का मंच से ऐलान किया। इसके साथ ही उन्होंने ओरछा के तहसीलदार को भी हटा दिया। अब समाचार प्राप्त हुआ है कि ऊर्जा मंत्री ने निवाड़ी के जूनियर इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया है। 

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार निवाड़ी जिले के तरीचर कला वितरण केन्द्र में पदस्थ कनिष्ठ अभियंता श्री राहुल गुप्ता को कार्यों में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया गया है। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को निवाड़ी जिले के ग्राम थौना में निरीक्षण के दौरान केबिल खराब स्थिति में मिली थी। 

साथ ही खराब ट्रांसफार्मर बदलने के लिये बिजली उपभोक्ताओं से पैसे मांगने की शिकायत मिली थी। इस पर ऊर्जा मंत्री ने तत्काल संबंधित इंजीनियर को निलंबित करने के निर्देश दिये।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });