खबर का असर- एमपी बोर्ड द्वारा डीएलएड की अंकसूची जारी, मौसम समाचार एवं रीवा हाईवे एक्सीडेंट - MP NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल
। एक बार फिर भोपाल समाचार डॉट कॉम उपयोगी साबित हुआ। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित डीएलएड परीक्षा के उम्मीदवारों की आवाज सबसे पहले भोपाल समाचार के माध्यम से उठाई गई थी। (पूरा मामला समझने के लिए कृपया यहां क्लिक करें) उम्मीदवारों ने एक तरफ लोक शिक्षण संचालनालय और दूसरी तरफ एमपी बोर्ड, दोनों जगह दबाव बनाया, बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक पहुंचाई गई और नतीजा, अंकसूची जारी हो गई। सोमवार से वितरण प्रारंभ हो जाएगा। 

मध्य प्रदेश मौसम समाचार

मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज मुख्यत: शुष्क रहा। न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। न्यूनतम तापमान रीवा एवं शहडोल संभाग के जिलों में सामान्य से अधिक तथा शेष संभाग के जिलों में सामान्य रहे।

REWA NEWS- नेशनल हाईवे पर ट्रक और कार का एक्सीडेंट, ड्राइवर की मौत

रीवा के नेशनल हाईवे में ट्रक और कार की भीषण टक्कर में एक कार चालक जिन्दा जल गया। ट्रक में ट्रांसफार्मर लोड थे जिनके ऑयल से कार में आग लग गई और कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!