अतिथि विद्वानों से मिले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, पढ़िए नियमितीकरण पर क्या कहा- MP NEWS

भोपाल
। मध्यप्रदेश के सरकारी कॉलेजों में पढ़ाने वाले अतिथि विद्वानों के प्रतिनिधि मंडल ने आज सीहोर जिले के नसरुल्लागंज में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। 

नसरुल्लागंज में अतिथि विद्वानों की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मुलाकात

इसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अतिथि विद्वानों की मांग जायज है और हम इस पर जल्द ही निर्णय लेने वाले हैं। सीहोर जिले के नसरुल्लागंज में मुख्यमंत्री ने अतिथि विद्वानों के प्रतिनिधिमंडल से कहा कि हम, आपके आंदोलन में आए थे। आपकी हर समस्या मांग से वाकिफ हूं। जल्द ही आपके हित में निर्णय लिया जाएगा। 

इधर संघ के प्रदेश मिडिया प्रभारी डॉ आशीष पांडेय ने कहा की मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही अतिथि विद्वानों के नियमितीकरण मुद्दे पर बनी थी। संघ ने पिछले दिनों भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सरकार से आग्रह किया था की अतिथि विद्वानों के हित में निर्णय लीजिए। ये विद्वान मध्य प्रदेश के मूल निवासी है और सभी योग्य अनुभवी है।

इसी तारतम्य में लगातार सरकार के नीति निर्धारकों से मिला जा रहा है। अतिथि विद्वानों को उम्मीद है कि माननीय मुख्यमंत्री जी अपना वादा पूरा करते हुए अतिथि विद्वानों का भविष्य सुरक्षित कर अपना आशीर्वाद देंगे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });