इंदौर। मध्य प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने शाहरुख खान की नई फिल्म पठान को मध्यप्रदेश में प्रतिबंधित करने की चेतावनी दी है।
दीपिका पादुकोण के कपड़े के रंग और गाने के बोल को लेकर आपत्ति
डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि फिल्म के एक गाने में प्रयुक्त की गई वेशभूषा प्रथम दृष्टया बेहद आपत्तिजनक है। साफ दिख रहा है कि दूषित मानसिकता के कारण फिल्माया गया गाना है। वैसे भी दीपिका पादुकोण टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक रही है। और इसलिए मैं यह निवेदन करूंगा कि इसके दृश्यों को ठीक करें वेशभूषा को ठीक करें अन्यथा मध्यप्रदेश में इस फिल्म को अनुमति दी जाए या ना दी जाए यह विचारणीय होगा।
उल्लेखनीय है कि पठान फिल्म को लेकर शाहरुख खान काफी चिंता में नजर आ रहे हैं। पिछले दिनों फिल्म की सफलता के लिए माता वैष्णो देवी की शरण में जाते हुए दिखाई दिए थे। पिछले कुछ सालों से शाहरुख खान की फिल्में लोकप्रियता प्राप्त नहीं कर पा रही हैं।
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री @drnarottammisra जी को अब #PathanMovie के गाने #BesharmRang में #DeepikaPadukone के कपड़ों पर एतराज हुआ. एमपी में फ़िल्म नहीं चलने की चेतावनी भी दे डाली @ABPNews @iamsrk @YashRajFilmsOf1 @vivekbajpai84 @gyanendrat1 pic.twitter.com/CkLKSoV7ZS
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) December 14, 2022