भोपाल। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में संचालित एक सरकारी प्राइमरी स्कूल के सहायक शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उस पर आरोप है कि वह प्राथमिक कक्षाओं की कन्याओं के साथ आपत्तिजनक हरकत करता था।
पुलिस की ओर से प्राप्त प्राथमिक जानकारी के अनुसार सिवनी जिले के घंसौर में प्राथमिक शाला समनापुर का संचालन किया जाता है। आरोपी इसी विद्यालय में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ है। स्कूल की बच्चियों ने बताया कि उनके अध्यापक पढ़ाने के बहाने उनके साथ आपत्तिजनक हरकत करते हैं। पेरेंट्स ने पुलिस थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।
पटवारी राहुल उइके, रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार
एक ऑडियो वायरल हुआ है। दवा किया जा रहा है कि यह ऑडियो सिवनी वृत के भोमा सर्किल के पटवारी राहुल उइके का है। इसमें वे किसान एप में रजिस्ट्रेशन के लिए एक हजार रुपए मांग रहे हैं। सिवनी की अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघा शर्मा ने पटवारी को निलंबित कर मामले की जांच के आदेश दिए हैं।