MP NEWS- स्कूलों में प्रिंसिपल व शिक्षकों सहित सभी कर्मचारियों के फोटो लगाए जाएंगे

भोपाल।
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग सभी सरकारी स्कूलों में प्रिंसिपल व शिक्षकों सहित सभी कर्मचारियों के फोटो लगाए जाने का आदेश जारी कर सकता है। विद्यार्थी और अभिभावक प्रत्येक शिक्षक की पहचान सके तथा कोई अन्य व्यक्ति शिक्षक बनकर स्कूल में प्रवेश न कर सके। 

स्कूल शिक्षा विभाग के अनुसार स्कूल में एक ऐसे स्थान पर सभी कर्मचारियों के फोटो लगाए जाएंगे, जहां सभी आसानी से उन्हें देख सकें। इसके अलावा जिस कक्षा में जो शिक्षक नियमित रूप से पढ़ाने जाते हैं। उस कक्ष में उनके फोटो, नाम और पदनाम सहित लगाए जाएंगे। ताकि प्रत्येक विद्यार्थी नाम एवं चेहरे से अपने शिक्षक को पहचान सके। इससे शिक्षकों की जिम्मेदारी भी तय होगी, ताकि वे बेहतर पढ़ाएं। स्कूलों को ये तस्वीरें स्थानीय फंड से लगानी होंगी। 

अभिभावक-शिक्षक बैठक में आने वाले अभिभावक भी जान सकें कि उनके बच्चे को कौन शिक्षक पढ़ा रहा है। ऐसा करने से  स्कूलों में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश तो रुकेगा ही, अपनी जगह किसी और को पढ़ाने भेजने वाले शिक्षकों का भी राजफाश हो सकेगा। प्रदेश में पहले ऐसे मामले सामने आते रहे हैं। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });