भोपाल। स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन के अंतर्गत स्टेट लेवल के स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट में एक्टिविटीज को अपग्रेड करने और इंटरनेशनल स्टैंडर्ड को फॉलो करने के लिए स्पोर्ट्स कंसलटेंट की वैकेंसी का नोटिस जारी किया गया है।
लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश की ओर से जारी सूचना में लिखा है कि, स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत लोक शिक्षण संचालनालय में मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित राज्य स्तरीय खेलकूद संस्थानों को अंतराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप उन्नयन करने तथा विभागीय गतिविधियों के बेहतर संचालन हेतु कार्य योजना तैयार करने के लिए परामर्शी की सेवाऐं ली जाना है।
ततसंबंध में आवश्यक अर्हता सहित विस्तृत विवरण एवं आवेदन प्रारूप विभागीय पोर्टल www.educationportal.mp.gov.in पर दिनांक 12.122022 से उपलब्ध रहेगा। इच्छुक एवं अर्हताधारी आवेदक दिनांक 20.12.2022 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन ई-मेल आईडी physicaldpi@mp.gov.in पर प्रेषित कर सकते हैं।