जबलपुर। मध्य प्रदेश उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती, जनजातीय कार्य विभाग मामले में मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने डिपार्टमेंट ऑफ ट्राईबल वेलफेयर के कमिश्नर संजीव सिंह को रिजर्व कैटेगरी के मेरीटोरियस कैंडीडेट्स की लिस्ट बनाकर कोर्ट में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। अगली सुनवाई दिनांक 20 जनवरी 2023 को होगी।
जनजातीय कार्य विभाग, शिक्षक भर्ती, हाई कोर्ट की कार्यवाही
हाई कोर्ट ऑफ मध्य प्रदेश के जस्टिस एमएस भट्टी की सिंगल बेंच ने संजीव सिंह, आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को निर्देशित किया है कि वह हायर सेकेंडरी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2018 में कट ऑफ मार्क से ज्यादा नंबर लाने वाले कैंडिडेट्स की फ्लैश लिस्ट तैयार करें और उसे कोर्ट में प्रस्तुत करें।
कोर्ट ने मध्यप्रदेश ट्राइबल डिपार्टमेंट के कमिश्नर को निर्देशित किया कि सामान्य एवं आरक्षित वर्ग के सभी चयनित उम्मीदवारों की सभी पोजीशन का चार्ट पेश करें। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों की सूची भी पेश करें जिन्होंने अपनी योग्यता के आधार पर अनारक्षित वर्ग में स्थान बनाया था और उनका चयन निरस्त होने पर आपत्ति पेश की थी।