MP tribal- उपायुक्त के लिए रिश्वत लेने वाले कर्मचारी को 4 साल की जेल, स्पेशल कोर्ट का फैसला- NEWS TODAY

भोपाल
। मध्यप्रदेश के रतलाम विशेष न्यायालय ने आदिवासी विकास विभाग (वर्तमान में; जनजातीय कार्य विभाग) के ग्रेड-2 कर्मचारी रामलाल मालवीय को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत 4 साल जेल की सजा सुनाई है। जब कोर्ट का फैसला आया रामलाल रिटायर हो चुका है। उम्र 66 वर्ष है। कुल मिलाकर सारी जिंदगी जो भी किया सिर्फ इसलिए किया था कि बुढ़ापा सुकून से कटे लेकिन रामलाल का बुढ़ापा जेल में कटेगा।

MP NEWS- जनजातीय कार्य विभाग में मृत कर्मचारी के बेटे से रिश्वत वसूल रहे थे

अभियोजन के अनुसार गजेंद्र ररोतिया पुत्र मदनलाल ररोतिया निवासी जावरा ने 22 अगस्त 2013 को लोकायुक्त कार्यालय उज्जैन जाकर लिखित शिकायत की थी कि उसके पिता माध्यमिक विद्यालय पहाड़ी बंगला, सैलाना में शिक्षक थे। उनका 15 अप्रैल 2010 को निधन हो गया था। पिता के स्थान पर उसने अनुकंपा नियुक्ति के लिए 17 जून 2010 को आवेदन दिया था। तत्कालीन सहायक आयुक्त मधु गुप्ता उसकी अनुकंपा नियुक्ति के लिए अपने अधीनस्थ कर्मचारी (लिपिक) रामलाल मालवीय के माध्यम से 15 हजार रुपये मांग रही है। 

लोकायुक्त पुलिस ने फिर से बात करने भेजा, रिश्वत के लिए आड़े रहे

तत्कालीन डीएसपी पदमसिंह बघेल ने रिश्वत की मांग की पुष्टि करने के लिए गजेंद्र को रिश्वत संबंधी वार्तालाप रिकार्ड करने के लिए शासकीय डिजिटल वाइस रिकार्डर देकर रामलाल मालवीय के पास भेजा था। गजेन्द्र ने रामलाल मालवीय से चर्चा कर बातचीत रिकार्ड कर रिकार्डर वापस लोकायुक्त कार्यालय जाकर सौंप दिया था। रामलाल ने पांच हजार रुपये रिश्वत लेने की बात की थी। इसके बाद लोकायुक्त ने रामलाल को रिश्वत लेते पकड़ने की योजना बनाई थी।

लोकायुक्त पुलिस ने कर्मचारी को ऑफिस के अंदर से गिरफ्तार किया था

योजना के तहत 24 अगस्त 2013 को दोपहर 12.45 बजे लोकायुक्त का दल जिला न्यायालय स्थित सहायक आयुक्त कार्यालय के आसपास आकर रुका था। गजेंद्र आदिवासी विकास विभाग कार्यालय में गया था। रामलाल उसके साथ बाहर आकर पास में स्थित एक होटल पर चाय पीने गए थे। वहां गजेंद्र ने रामलाल को पांच हजार रुपये रिश्वत के दिए थे। रामलाल ने रुपये लेकर पेंट की जेब में रख लिए थे। कुछ देर बाद वह कार्यालय में पहुंचा तभी दल ने उसे वहां जाकर पकड़ा व उसकी जेब से रिश्वत के रुपये जब्त किए थे। 

लोकायुक्त ने रामलाल मालवीय के खिलाफ सात मार्च 2014 को न्यायालय में अभियोग-पत्र पेश किया था। प्रकरण में शासन की तरफ से विशेष लोक अभियोजक रोजर चौहान ने की।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });