MP पटवारी भर्ती- रिक्त पदों की संख्या में वृद्धि की घोषणा, अपडेट रूलबुक जारी - Rojgar Samachar

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा Group-2 (Sub Group -4) Sahayak Samparikshak and other equivalent direct and backlog post Combined 2022 and Patwari & other post Combined Recruitment Test - 2022 की Updated with increased posts Rulebook जारी कर दी है। हम डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करा रहे हैं।

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा जारी अपडेटेड रूल बुक में पटवारियों की रिक्त पदों की संख्या में वृद्धि की घोषणा की गई है। पेज क्रमांक 112 (पटवारी पदों की एकजाई आरक्षण तारिका) पर बताया गया है कि अनारक्षित श्रेणी के लिए कुल 2102 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 566, अनुसूचित जाति के लिए 862, अनुसूचित जनजाति के लिए 1722 और ओबीसी के लिए 1503 पद रिक्त घोषित किए गए हैं। 

उम्मीदवार मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट peb mp gov in पर विजिट कर सकते हैं अथवा यहां क्लिक करके डायरेक्ट लिंक के माध्यम से Updated with increased posts Rulebook का पेज क्रमांक 112 का अवलोकन कर सकते हैं एवं PDF FILE DOWNLOAD कर सकते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });