इंदौर। 10 प्राइवेट कंपनियों में 500 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए walk-in-interview का आयोजन दिनांक 29 दिसंबर 2022 को किया गया है। इसमें कोई भी कैंडिडेट (जिसने न्यूनतम दसवीं पास किया हो) शामिल हो सकता है। सिक्योरिटी गार्ड से लेकर, बैक ऑफिस, सेल्स, रिसेप्शनिस्ट और इंजीनियर आदि विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी।
डिप्टी डायरेक्टर रोजगार श्री पीएस मंडलोई ने बताया कि सरकार की रोजगार मेला योजना के तहत प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया है। इसमें पटेल मोटर्स, बारबेक्यू नेशन हास्पीलिटी, एरेना मारूति, इन्स्टाकनेक्ट, रूपरंग स्टोर्स, एस.आई.एस सिक्यूरिटी, अलर्ट एस.जी.एस. सिक्यूरिटी, स्वीगी, एसबीआई पेमेन्ट आदि कम्पनियों में लगभग 500 से अधिक विभिन्न पदों पर भर्ती की जायेगी।
IMPORTANT POINTS
- कंपनियों द्वारा सेल्स एक्जीक्यूटिव, टेक्नीशियन, टेलीकॉलर, टीम लीडर, टीम लीडर, लेखापाल, सुरक्षा गार्ड आदि पदों पर भर्ती की जाएगी।
- आयु सीमा 18 से 45 वर्ष।
- शैक्षणिक योग्यता, 8वीं से लेकर स्नातकोत्तर/एमबीए तक के उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं।
- टेक्निकल क्वालीफिकेशन और एक्सपीरियंस वालों को प्राथमिकता दी जाएगी।
- रोजगार मेला आयोजन का पता:- जिला रोजगार कार्यालय परिसर पोलोग्राउंड इंदौर।
- रोजगार मेले का समय:- रिपोर्टिंग टाइम सुबह 10:30 बजे, क्लोजिंग टाइम दोपहर 3:00 बजे।