जबलपुर। यदि आप अपना कोई न्यू बिजनेस प्लान कर रहे हैं तो भारत सरकार के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा प्रायोजित फ्री ट्रेनिंग कैंप में भाग ले सकते हैं। इसमें आपको बिजनेस की बारीकियां सिखाई जाएंगी। प्रोडक्शन के बारे में बताया जाएगा। अच्छी और सस्ती मशीनें कहां से मिलती है। कच्चा माल कहां से लेना चाहिए। सब कुछ सिखाया जाएगा। ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट मिलने के बाद सरकारी सब्सिडी वाला बिजनेस लोन भी मिलेगा।
यह ट्रेनिंग कैंप उघमिता विकास केन्द्र मध्य प्रदेश (सेडमैप) द्वारा संचालित किया जाएगा।
जबलपुर जिले के शिक्षित बेरोजगार युवक युवतियों को स्वयं का उद्योग स्थापना के लिए छः सप्ताह अवधि तक का अलग-अलग ट्रेड जिसमें रेडीमेड लेडिज सूट मैंकिग, खाद्य प्रसंस्करण में मटर पर आधारित उत्पाद और टैली एकाउन्टिंग का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।
स्वरोजगार एवं उद्यम स्थापना पर प्रशिक्षण के साथ ही स्थानीय संसाधनों पर आधारित उघोग व्यवसायों मे लगने वाले मशीनरी व कच्चा माल उपलब्ध कराने की जानकारी के अलावा उद्यमिता, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट एण्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट, पर्सनॉलिटी डवलपमेंट, कम्युनिकेशन स्किल, पैकेजिंग एण्ड मार्केटिंग, उद्योग व्यवसायों मे लगने वाले विभिन्न लाईसेंस, सफल उद्यमी आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया जावेगा। जो प्रतिदिन 5 से 6 घंटे का प्रक्टिकल एवं थ्योरेटिकल होगा।
आवेदकों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जावेगा। इच्छुक आवेदक जिनकी उम्र 18 से 45 साल हो आवेदन की अन्तिम दिनांक 15 दिसम्बर से पहले मार्कशीट- कम से कम आठवीं उत्तीर्ण, आधार कार्ड, जाति प्रमाणपत्र, राशन कार्ड, समग्र आई, दो पासपोर्ट साईज फोटो जैसे आवश्यक दस्तावेजों के साथ उद्यमिता विकास केन्द्र उद्योग भवन प्रथम तल कटंगा मोबाइल नंबर 7000233930, 6265739051 पर सम्पर्क कर सकते हैं।