VU UJJAIN NEWS- विशेष वार्षिक और पूरक परीक्षाएं फिर स्थगित, ऑफिशल नोटिफिकेशन

Vikram University, Ujjain, Madhya Pradesh
द्वारा 12 से 14 दिसंबर के बीच होने वाली विशेष वार्षिक और पूरक परीक्षाओं को भी स्थगित कर दी है। यह घोषणा शनिवार दिनांक 10 दिसंबर 2022 को देर शाम की गई।

उज्जैन विश्वविद्यालय की परीक्षाएं स्थगित क्यों हो रही हैं

यूनिवर्सिटी के सूत्रों ने बताया कि विक्रम विश्वविद्यालय में मार्च 2022 में हुई मुख्य परीक्षाओं के बाद इनके पुनर्मूल्यांकन और पुनर्गणना के रिजल्ट अब तक जारी नहीं हो सके हैं। इसके कारण परीक्षाओं को स्थगित किया गया है। फिलहाल कहा जा रहा है कि 15 दिसंबर से होने वाली सभी शेष परीक्षाएं यथावत होंगी। बीए, बीएससी और बीकॉम के द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के परिणाम घोषित होने के बाद इनके पुनर्मूल्यांकन एवं पुनर्गणना के रिजल्ट विवि जारी नहीं कर पाया है। 

अनुशासनहीन कुलपति के बहाने पढ़िए

इनमें से केवल बीकॉम के ही रिजल्ट जारी हुए हैं। इसकी वजह से इसके पहले 5 से 8 दिसंबर के बीच होने वाली और फिर 9 व 10 दिसंबर को होने वाली विशेष वार्षिक एवं पूरक परीक्षाओं को भी स्थगित करना पड़ा था। कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडेय का कहना है जल्द सभी रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे। मैन पॉवर की कमी के कारण रिजल्ट घोषित करने की प्रक्रिया कुछ लंबित हो गई है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });