मकर संक्रांति 2023- कब मनाए, तारीख एवं स्नान का पुण्य काल मुहूर्त - MAKAR SANKRANTI 2023 DATE TIME

उज्जैन
। ज्योतिषियों के अनुसार वैसे तो अमुमन एक-दो वर्षों को छोड़कर 14 जनवरी को ही मकर संक्रांति का पर्व आता है लेकिन इस वर्ष यह पर्व 15 जनवरी को ही मनाना श्रेयस्कर होगा। 14 जनवरी की रात सूर्य भगवान मकर राशि में प्रवेश करेंगे। सूर्यदेव का यह प्रवेश रात 8 बजकर 14 मिनट पर होगा इसलिए अगले दिन अर्थात 15 जनवरी को ही स्नान करने के साथ दान धर्म करना शास्त्र के अनुसार श्रेयस्कर होगा।

मकर संक्रांति 2023- शुभ संयोग

15 जनवरी को मकर संक्रांति पर सुबह 7 बजकर 15 मिनट से लेकर शाम 5 बजकर 46 मिनट तक मकर संक्रांति का पुण्यकाल रहेगा। इस अवधि में स्नान, दान-धर्म के कार्य शुभ माने जाते हैं। चूंकि मकर संक्रांति का पर्व रविवार के दिन पड़ रहा है तो इससे त्योहार का महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाता है, क्योंकि यह वार सूर्य देव को ही समर्पित है। 

मकर संक्रांति 2023- स्नान का पुण्य काल, शुभ मुहूर्त समय

इसके अलावा, इस दिन दोपहर 12 बजकर 9 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 52 मिनट तक अभिजीत मुहूर्त होगा। दोपहर 2 बजकर 16 मिनट से लेकर दोपहर 2 बजकर 58 मिनट तक विजय मुहूर्त रहेगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });