BHOPAL में गुलाबों की रॉयल फैमिली से मिलिए, 2 दिवसीय एग्जीबिशन शुरू- NEWS TODAY

NEWS ROOM
भोपाल। 
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार से दो दिवसीय 42वीं अखिल भारतीय गुलाब प्रदर्शनी शुरू होगी। इस प्रदर्शनी में देशभर से कई प्रजातियों के 5 हजार गुलाब के फूल दिखेंगे। इनमें बटन, बड़े और स्टैंडर्ड वैरायटियां भी शामिल हैं। 

मध्यप्रदेश राज सोसायटी और उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण डायरेक्टेट 7 और 8 जनवरी को गुलाब प्रदर्शनी लगा रहा है। सुबह 9 बजे से प्रदर्शनी शुरू हो जाएगी। दिनभर लोग प्रदर्शनी में गुलाबों को देख सकेंगे। देखने और खरीदने के लिए गुलाबों के अलग-अलग स्टॉल लगे हैं। अन्य फूल और आर्गेनिक सामान भी खरीद सकेंगे। शाम को मंत्री भारत सिंह कुशवाह और वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ रोज सोसायटी के कोषाध्यक्ष सुशील प्रकाश पुरस्कार वितरित करेंगे।

अखिल भारतीय गुलाब प्रदर्शनी में गुलाबों की रॉयल फैमिली अलग से सजाई जाएगी। इसमें किंग ऑफ द शो पीटर फ्रैंकनफील्ड, क्वीन ऑफ द शो- कॉफी कंट्री, प्रिंस ऑफ द शो- रेनी ब्लू, प्रिंसेस ऑफ द शो- चेटली ऑन द रोज (देश की सबसे पुरानी, ये वैराइटी 1912 से है) इसके साथ ही बेस्ट सेंटेज रोज (डबल डिलाइट), बेस्ट पिंक रोज, बेस्ट ऑरेंज रोज (ऑनर), बेस्ट एप्रीकॉट रोज, बेस्ट स्क्रिप्ट, बेस्ट कलर रोज, बेस्ट मल्टी कलर रोज, बेस्ट रेड रोज, बेस्ट वाइट भी आएंगे। इस तरह साढ़े चार सौ से ज्यादा वैरायटियां रहेंगी।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!