भोपाल। रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने एवं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 09465/09466 अहमदाबाद-दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस स्पेशल (वाया गुना-बीना) में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो कोच स्थायी रूप से बड़ा का निर्णय लिया गया है।
अहमदाबाद-दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस स्पेशल- तृतीय श्रेणी वातानुकूलित
यह अतिरिक्त कोच गाड़ी संख्या 09465 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस स्पेशल में अहमदाबाद स्टेशन से दिनांक 06.01.2023 से तथा गाड़ी संख्या 09466 दरभंगा- अहमदाबाद एक्सप्रेस स्पेशल में दरभंगा स्टेशन से दिनांक 09.01.2023 से गन्तव्य के लिए लगाए जाएंगे।
अहमदाबाद-दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस स्पेशल कोच कंपोजीशन
दो अतिरिक्त कोच जुड़ जाने से यह गाड़ी 12 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी, 01 जनरेटर कार, 01 एसएलआरडी सहित कुल 22 डिब्बों के साथ चलेगी। यात्रीगण कृपया कोविड संक्रमण से बचाव के लिए यात्रा के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें। मास्क अवश्य लगाएं।