भोपाल। जिला शिक्षा अधिकारी श्री नितिन सक्सेना ने बताया कि कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया के निर्देश पर दिनांक 11 जनवरी 2023 से भोपाल जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल खुल जाएंगे। इनके संचालन का समय निर्धारित किया गया है। दिनांक 26 जनवरी तक दो शिफ्ट में संचालित होने वाले स्कूल सुबह 9:00 बजे से और एक शिफ्ट में संचालित होने वाले स्कूल सुबह 9:30 बजे से खुलेंगे।
भोपाल में स्कूलों की छुट्टी की तारीख नहीं बढ़ाई गई है
उल्लेखनीय है कि कड़ाके की ठंड और शीतलहर के चलते बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने भोपाल में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी थी। बाद में छुट्टी की तारीख बढ़ाकर 10 जनवरी 2023 तक कर दिया था। जिला शिक्षा अधिकारी श्री नितिन सक्सेना ने स्पष्ट किया है कि इसके बाद छुट्टी की तारीख नहीं बढ़ाई गई है। विभिन्न स्कूलों में निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएगी।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।