INDIA NEWS TODAY- ग्वालियर से उड़े 2 लड़ाकू विमानों का आसमान में एक्सीडेंट, एक मुरैना में गिरा दूसरा भरतपुर में

ग्वालियर
मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित हवाई ठिकाने से उड़ान भरने वाले दो लड़ाकू विमान मुरैना के आसमान में एक दूसरे से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गए। एक विमान का जलता हुआ मलवा मध्यप्रदेश के मुरैना में गिरा और दूसरा राजस्थान के भरतपुर में। बताया जा रहा है कि दोनों के पायलट सुरक्षित हैं। उन्होंने सही समय पर इजैक्ट कर लिया था लेकिन तीसरे पायलट की मृत्यु हो गई क्योंकि वह समय रहते इजैक्ट नहीं कर पाया था। 

ग्वालियर एयर बेस से लड़ाकू विमान सुखोई-30 और मिराज-2000 ने उड़ान भरी थी। दोनों लड़ाकू विमान अभ्यास के लिए हवा में उड़ रहे थे। इसी दौरान मुरैना के आसमान पर अचानक दोनों एक दूसरे से टकरा गए और हवा में ही क्रैश हो गए। डिटेल इन्वेस्टिगेशन रिपोर्ट के बाद शेष सभी सवालों का जवाब मिल पाएगा। फिलहाल सुखद समाचार यह है कि दोनों विमानों के पायलट सुरक्षित हैं। उन्होंने सही समय पर एग्जिट कर लिया था। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!