ग्वालियर। रुद्राक्ष हास्पिटल के संचालक के घर में जिस युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी, उसकी मौत के मामले में पुलिस को हत्या का शक है। युवती के चेहरे पर नाखून के निशान थे, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी आया है। जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह फांसी बताई गई है। इस रिपोर्ट को पुलिस ने चैलेंज किया है, इसमें क्वेरी रिपोर्ट मांगी है।
पुलिस ने वह फोटो भी लगाये हैं, जिसमें चेहरे और गले पर नाखून के निशान हैं। इसके बाद फोरेंसिक मेडिसिन विभाग के एचओडी द्वारा इस मामले की पड़ताल के लिए डाक्टरों की टीम गठित की गई है। अब विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम इसकी पड़ताल करेगी। इसके बाद हकीकत सामने आ सकेगी।
दरअसल थाटीपुर इलाके में रहने वाले रुद्राक्ष हास्पिटल के संचालक डा.संजीव शर्मा के घर में इटावा की रहने वाली सोनम पुत्री भोलाराम यादव की मौत हो गई थी। वह डाक्टर के साथ लिव इन में रह रही थी। पुलिस को इस मामले में हत्या का शक था।
युवती के मौत के मामले में चेहरे और गले पर नाखून के निशान हैं। इसलिए क्वेरी रिपोर्ट मांगी है। इसमें डाक्टरों की टीम गठित की गई है। इस मामले में एचओडी से फिर बात करेंगे।
ऋषिकेष मीणा, सीएसपी मुरार