GWALIOR NEWS- मुरैना के जेलर दरवाजे पर लोकायुक्त की टीम को देखते ही बेहोश


ग्वालियर
। मध्यप्रदेश के मुरैना में पदस्थ जेलर हरिओम शर्मा के भिंड, गोला का मंदिर स्थित कृष्णा नगर कॉलोनी के कृष्णा अपार्टमेंट बी 21, ग्वालियर स्थित घर में एवं मुरैना स्थित सरकारी आवास पर लोकायुक्त पुलिस ने छापामार कार्रवाई की है। सुबह सवेरे जैसे ही उन्होंने लोकायुक्त की टीम को अपने घर के दरवाजे पर देखा, बेहोश हो गए। उन्हें होश में लाने के लिए डॉक्टरों की टीम बुलाई गई है। 

MP NEWS- मुरैना के जेलर हरिओम शर्मा के यहां लोकायुक्त का छापा

लोकायुक्त पुलिस की ओर से बताया गया कि उन्हें आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी जो प्राइमरी इन्वेस्टिगेशन में सही पाई गई है इसलिए इन्वेस्टिगेशन के सेकंड राउंड में फिजिकल प्रॉपर्टी और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जा रहा है। दस्तावेजों की छानबीन के बाद ही सही जानकारी दी जा सकेगी।

पारम नदी पर बना पुल ढहा,श्योपुर-मुरैना का संपर्क कटा 


✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!