JABALPUR NEWS- पटियाला हाउस गोरखपुर में पुलिस का छापा, मैनेजर सहित तीन गिरफ्तार

जबलपुर
। शहर के गोरखपुर इलाके में स्थित पटियाला हाउस में न्यू ईयर पार्टी के दौरान पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। पुलिस का दावा है कि यहां पर मेहमानों को अवैध रूप से शराब परोसी जा रही थी। पुलिस ने मैनेजर सहित 3 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। 

आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) 36c के तहत प्रकरण दर्ज

गोरखपुर थाना पुलिस ने बताया कि मैनेजर अक्षय सिंह, वेटर ऋषि साहू और अन्य कर्मचारी अशोक सिंह बघेल एवं प्रेम सिंह राजपूत के खिलाफ मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) 36c के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। यह सभी लोग मेहमानों को अवैध रूप से शराब परोस रहे थे। इनके पास से शराब की बोतल और शराब बिक्री के बाद प्राप्त की गई रकम के साथ शराब के गिलास और शराब में मिलाने के लिए पानी जप्त किया गया है। 

एसपी जबलपुर गश्त पर निकले, ड्रिंक एंड ड्राइव वालों को पकड़ा 

न्यू ईयर के मौके पर शहर में शांति स्थापित करने के लिए जबलपुर के पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा अपनी टीम के साथ खुद शहर की गश्त पर निकल पड़े। उन्होंने नशे की हालत में वाहन चलाने वालों को पकड़ा और कार्रवाई के लिए संबंधित पुलिस टीम के हवाले किया। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });