JABALPUR NEWS- सरकारी डॉक्टर एवं कर्मचारी मोबाइल एप पर अटेंडेंस के खिलाफ

Bhopal Samachar
जबलपुर
। जागरूक अधिकारी कर्मचारी संयुक्त समन्वय कल्याण समिति मध्यप्रदेश ने जारी विज्ञप्ति मे बताया कि संचालनालय के संदर्भित पत्र के माध्यम से लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के चिकित्सकों अधिकारियों / कर्मचारियों की उपस्थित दिनांक 01.01.2023 से सार्थक एप के माध्यम से दर्ज किये जाने हेतु निर्देश दिये गये हैं, परंतु ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ उपस्वास्थ्य केन्द्र ऐसे भी हैं जहां इंटरनेट का अभाव है, जहां से उपस्थिति दर्ज करना संभव नहीं है। 

स्वास्थ्य विभाग जो कि आपातकालीन सेवाओं की प्रदायगी सुनिश्चित करता है ऐसे विभाग में कार्यरत चिकित्सकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के ड्यूटी समय की अनिश्चितता एवं परिवर्तनशीलता एवं विस्तृत कार्यक्षेत्र होने के कारण इसे स्वास्थ्य विभाग में लागू नहीं किया जाये। स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक अधिकारी एवं कर्मचारी ज्यादातर फील्ड क्षेत्र में सेवायें प्रदान करते हैं, जिससे उनकी प्रातः कालीन एवं सायकालीन सेवाओं का स्थान एक समान नहीं रहता, जिससे एप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज और एप से लागआउट होना सभव नहीं है। 

कुछ जिलों में एप में उपस्थिति दर्ज करने की जल्दबाजी में दुर्घटनाएं हुई है, जिसमें कर्मचारियों एवं स्टाफ की मृत्यु भी हो चुकी है। पैरामेडीकल स्टाफ आपातकालीन सेवाओं के अंतर्गत आने के कारण 24 घंटे सेवाओं को देने के लिए बाध्य होना पड़ता जिससे इनकी कार्य अवधि निर्धारित नहीं रहती है। अतः आपातकालीन स्थितियों में चिकित्सकों / अधिकारियों / कर्मचारियों को फील्ड का भ्रमण करना होता है। 

जिससे डॉक्टर, अधिकारी एवं कर्मचारी असमंजस की स्थिति में है कि मरीजों का उपचार कर सेवा दें या अपनी उपस्थिति एप में दर्ज करें। अतः संघ ने ज्ञापन के माध्यम से अनुरोध किया है कि एप को तत्काल निरस्त किया जाये और समस्त चिकित्सकों , अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति पूर्ववत ही ली जाये। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!