JABALPUR NEWS- मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, द्वारका जाएंगे

जबलपुर
। मुख्‍यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत 13 मार्च को द्वारिका तीर्थ स्‍थल जाने के लिए 250 तीर्थ यात्रियों के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 19 फरवरी है। 

प्रभारी अधिकारी ने बताया कि आवेदन पत्र तहसील स्‍तर पर तहसीलदार रांझी, गोरखपुर, अधारताल, सिहोरा, पाटन, मझौली, कुण्‍डम, पनागर, शहपुरा, जबलपुर एवं कार्यालय मुख्‍य नगरपालिका अधिकारी एवं मुख्‍यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कार्यालय में जमा किये जावेंगे। आवेदन पत्र दो प्रतियों में लिए जावेंगे। आवेदन में नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो लगाना अनिवार्य है। 

जिले के मूल निवासी के लिये मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस, इनमें से किसी एक एवं अधारकार्ड की छायाप्रति भी अनिवायर्ता संलग्‍न करें। इस योजना के अंतर्गत कोई भी व्‍यक्‍ति अपने जीवनकाल में केवल एक बार तीर्थ यात्रा कर सकेगा, दूसरी बार यात्रा का फार्म जमा होने पर निरस्‍त कर दिया जावेगा एवं दण्‍डात्‍मक कार्यवाही की जावेगी। आयकर दाता न होना एवं पूर्व में यात्रा न किये जाने संबंधी घोषणा पत्र भी संलग्‍न करना अनिवार्य होगा।

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });