Madhya Pradesh employee Selection Board, bhopal द्वारा समूह 4 भर्ती परीक्षा के संबंध में उम्मीदवारों के नाम एक आम सूचना जारी की गई है। बताया गया है कि यदि कोई उम्मीदवार परीक्षा प्रक्रिया के संबंध में हाईकोर्ट में किसी भी प्रकार के दावे आपत्ति आदि प्रस्तुत करता है तो उसकी एक कॉपी मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल के वकीलों को भी उपलब्ध कराएं। ताकि न्यायालय में शीघ्र निर्णय हो सके।
आम सूचना में बताया गया है कि मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल द्वारा (समूह 4 के अंर्तगत सहायक वर्ग 3, स्टेनोटायपिस्ट, शीघ्रलेखक, व अन्य पदों हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा 2023 ) का आयोजन किया जाना है। उक्त परीक्षा बिना किसी विवाद के संचालित हो सके इस संबंध में बोर्ड द्वारा माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर, खंडपीठ इंदौर एवं खंडपीठ ग्वालियर म.प्र. के समक्ष केवियट दायर की जा रही है।
यदि किसी अन्य द्वारा इस संबंध में माननीय न्यायालय के समक्ष याचिका दायर की जाती है तो इसकी एक प्रति बोर्ड के अधिवक्ता - (1) श्री राहुल दिवाकर अधिवक्ता - 751 अग्रवाल कालोनी, जबलपुर (2) श्री कौस्तुभ पाठक अधिवक्ता - 102 बी ब्लॉक प्रकृति कार्पोरेट 18 / 2 वाय.एन. रोड, इंदौर एवं (3) श्री प्रवीण नेवास्कर अधिवक्ता के०ऑफ श्री के. एन. गुप्ता सीनियर एडवोकेट सरदार आगरे का बाड़ा लाला का बाजार, लश्कर, ग्वालियर म.प्र. को उपलब्ध कराने का कष्ट करें"।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।