भोपाल। लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश, भोपाल द्वारा 218 ब्लॉक में संचालित सरकारी स्कूलों में पढ़ा रहे अतिथि शिक्षकों का माह दिसंबर का मानदेय (43 करोड़ रुपए से अधिक) आवंटित कर दिया गया है। नियमानुसार ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर के खाते में बजट आवंटित किया गया है।
ATITHI SHIKSHAK NEWS- दिसंबर 2022 का वेतन जारी
एमपी डीपीआई से जारी आवंटन आदेश के अनुसार आगर मालवा अशोक नगर बालाघाट बैतूल भिंड भोपाल छिंदवाड़ा दमोह दतिया देवास धार गुना ग्वालियर हरदा होशंगाबाद इंदौर जबलपुर मंदसौर मुरैना नरसिंहपुर नीमच निवाड़ी पन्ना रायसेन राजगढ़ रीवा सागर सतना सीहोर सिवनी शहडोल शाजापुर श्योपुर शिवपुरी सीधी सिंगरौली टीकमगढ़ उज्जैन एवं उमरिया जिला के लिए 43 करोड़ 8 लाख 92 हजार रुपए आवंटित किए गए हैं।
अतिथि शिक्षक आवंटन की सूची प्राप्त करने के लिए एमपी एजुकेशन पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं अथवा यहां क्लिक करें। यहां से डायरेक्ट लिंक के माध्यम से आप एमपी एजुकेशन पोर्टल पर उपलब्ध उस यूआरएल पर पहुंच जाएंगे जहां लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश द्वारा जारी आवंटन आदेश अपलोड किया गया है। PDF FILE DOWNLOAD भी कर सकते हैं।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।